जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से पाकिस्तान बौखला गया है. वह अब भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ नई साजिश रचने में जुटा हुआ है. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके रेंजर्स मिलकर जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर बांध बना रहे हैं. पाकिस्तान एलओसी से महज 600-700 मीटर की दूरी पर कई पीओपी के नजदीक वह ऊंचे-ऊंचे बांध बनाने में जुटा हुआ है.
इस साजिश की एक रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को भी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू से सटे भारत पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स मिट्टी से बने ऊंचे बांध बना रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बांध के जरिये पाकिस्तानी रेजर्स भारत के खिलाफ बड़ी साजिश को भी अंजाम दे सकते हैं. ऊंचे बांध की वजह से पाकिस्तान रेंजर्स और आतंकियों की हरकतों की जानकारी सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को नहीं पता लग सकेगी. यही नहीं पाकिस्तानी रेजर्स सीमापार ऊंचे ऊंचे बांध बनाकर बीएसएफ के ऑब्जर्वेशन पोस्ट से बचना चाहते हैं. सुकमल इलाके में जिस बांध को बनाने में पाकिस्तानी रेजर्स लगे हुए हैं वो सीमा से महज 600-700 मीटर की दूरी पर है. नए बांध बनने से बीएसएफ को पाकिस्तानी पोस्ट पर अचूक कार्रवाई करने में मुश्किल होगी, क्योंकि बांध की वजह से वो ये देख नहीं पाएंगे कि पाकिस्तानी रेंजर्स उन पर किधर से फायरिंग कर रहे हैं.
डबल डेकर बंकर बनाकर भी घुसपैठ की कोशिश
कुछ दिन पहले आज़तक ने ये खुलासा किया था कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और आतंकी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. बीएसएफ के सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई घुसपैठ कराने के लिए जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार कई जगहों पर डबल डेकर कंक्रीट बंकर बनाने में जुटा हुआ है. पाकिस्तान इस तरीके के बंकर बना कर आतंकियों इन बंकरों में छिपाने की फिराक में है. वही अगर आतंकी घुसपैठ करने में नाकाम रहते हैं तो इन को कैसे बचाया जाए. इसकी पूरी कोशिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान रेंजर्स कर रहे हैं.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस तरीके की घुसपैठ करने के लिए और घुसपैठ के दौरान आतंकियों को कवर फायर देने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू कश्मीर के इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार सुकमल में करीब तीन दर्जन से ज्यादा डबल डेकर बंकर तैयार कर लिए हैं. साथ ही और भी बंकर बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. हालांकि बीएसएफ इस तरीके के पाकिस्तान के कंस्ट्रक्शन पर नजर रखे हुए है.