पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान सरकार की हिरासत में नहीं है.
कुरैश से पहले भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक भी कह चुके हैं कि अजहर नजरबंद नहीं है. वह कहां है, इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. मलिक ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, "हम मसूद अजहर की तलाश कर रहे हैं. वह नजरबंद नहीं है. जहां तक मुझे जानकारी है, अजहर के नजरबंद होने की रिपोर्ट गलत है."
मलिक का यह बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की ओर से एक हफ्ता पहले टेलीविजन चैनल को दिये गए इंटरव्यू के उलट है. पाक रक्षा मंत्री ने उस समय कहा था कि अजहर नजरबंद है लेकिन उसे भारत को नहीं सौंपा जा सकता.