scorecardresearch
 

पाक दे रहा है सीमा पार से आतंक को बढ़ावा: भारत

भारत ने आज कहा कि सरहद पार से आतंकवाद को सचेत बढ़ावा भारत-पाक रिश्तों में मदद नहीं कर रहा है. भारत ने साथ ही पाकिस्तान से कहा कि वह इसपर लगाम लगाए.

Advertisement
X

Advertisement

भारत ने आज कहा कि सरहद पार से आतंकवाद को सचेत बढ़ावा भारत-पाक रिश्तों में मदद नहीं कर रहा है. भारत ने साथ ही पाकिस्तान से कहा कि वह इसपर लगाम लगाए.

विदेश रक्षा राज्य मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने यहां जारी डेफएक्सपो में सीआईआई प्रायोजित एक नौसैनिक विचार गोष्ठी से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सरहद पार से (पाकिस्तान की ओर से) आतंकवाद को बढ़ावा द्विपक्षीय संबंधों में मदद नहीं कर रहा.’’ राजू ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान इसपर (आतंकवाद पर) अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करेगा.’’ उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू.कश्मीर में उग्रवादियों की घुसपैठ में इजाफे के बारे में पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

रक्षा राज्य मंत्री ने घुसपैठ और आतंकवाद से उत्पन्न स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘सरहद पार से आतंकवादियों की घुसपैठ हाल के समय में बढ़ी है. लेकिन हर साल जब जम्मू कश्मीर के उपरी इलाकों में बर्फ पिघलती है तो हमें (घुसपैठ में) इजाफे का अंदेशा रहता है.’’

Advertisement

पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी और फरवरी में पाकिस्तानी सरजमीन से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले उग्रवादियों की तादाद में इजाफा हुआ है और इसपर भारत को बहुत चिंता है. राजू ने लश्कर-ए-तैयबा से अलग हुए धड़े के इस दावे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पुणे विस्फोट में उसका हाथ है. उल्लेखनीय है कि यह धड़ा अभी अनजाना था.

स्वदेशी आईएनएसएएस राइफलों के कार्यप्रदर्शन पर एक सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हथियार प्रणाली संतोषजनक पाई गई और यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

उन्होंने कहा कि राइफल विकास ने भारत को अपना देशज कार्बाइन विकसित करने के लिए प्रेरित किया.

राजू ने कहा, ‘‘बहरहाल, अगर ज्यादा आधुनिक हथियारों की जरूरत पड़ी तो हम आयात का रूख करेंगे जैसा कि मामला नेशनल सिक्युरिटी गार्ड का है जिसके लिए हमने विशेष निजी हथियार का आयात किया था.’’

Advertisement
Advertisement