पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने आतंकवाद के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने संबंधी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अंतहीन आरोप की आलोचना करते हुए कहा कि विश्व को यह समझना चाहिए कि उनका देश समाज के अंदर मौजूद आतंकवाद की समस्या सहित कई मोर्चे पर मुकाबला कर रहा है.
मुशर्रफ ने एबीसी समाचार चैनल को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘पाकिस्तान पर हमेशा से यह आरोप लगाया जाता रहा है कि वह कुछ नहीं कर रहा है, लेकिन मैं पूरी तरह से इस बयान से असहमत हूं.’ पूर्व सैन्य शासक ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की सेना अल कायदा और तालिबान को शिकस्त देना चाहती है.
उन्होंने इस आरोप पर सवालिया निशान लगाया कि सेना कुछ नहीं कर रही है. मुशर्रफ ने कहा, ‘ऐसे कई मोर्चे हैं, जहां हम लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें सेना पर गर्व करना चाहिए, जो अल कायदा और तालिबान के खिलाफ जंग लड़ रही है.’