केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन आतंकवादियों को 26/11 की तरह समुद्र के रास्ते भारत में घुसपैठ और हमले की ट्रेनिंग दे रहे हैं. जुलाई, 2018 में सबसे पहले 'आजतक' ने आतंकियों के "समुद्री जिहाद" के प्लान का पर्दाफाश किया था.
'आजतक' ने पिछले साल जुलाई में बताया था कि पाकिस्तान जब- जब भारतीय सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मुंह की खाता है तो वह बदला लेने के रास्ते ढूंढने लगता है. इस बार पाकिस्तान की आर्मी, पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और जैश के आकाओं ने भारत पर फिर से 26/11 जैसा हमला करने के लिए का एक बड़ा प्लान तैयार किया है. ये प्लान है "समुद्री जेहाद" का. पाकिस्तान की नेवी के फ्रॉगमैन यानी पाक वॉटर विंग के कमांडो और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो मिलकर जैश ए मोहम्मद के 50 खूंखार आतंकियों को पानी के रास्ते भारत मे घुसपैठ कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे हैं.
खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की इस तरीके की बड़ी चाल को हाल ही में डिकोड किया है. 'आजतक' को खुफिया सूत्रों ने बताया है कि पाक ये सब बौखलाहट में कर रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाक की इस नापाक चाल के पीछे भारतीय नेवी और तटीय इलाकों पर बने संस्थानों को निशाना बनाने का बड़ा प्लान है.
क्या था पाक आतंकियों का प्लान
-जैश ए मोहम्मद के "समुद्री जेहाद" का हुआ पर्दाफाश.
-भारत पर "सी रूट" से हमला करने के जैश का प्लान डिकोड.
- जमीन पर बड़े हमले करने में नाकाम रहा जैश "समुद्र तट के बड़े शहरों और नेवी पर हमला करने के लिए तैयार कर रहा है नई ब्रिगेड.
-पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकियों की एक बड़ी फौज को पाक नेवी के "फ्रॉग मैन" और स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो दे रहे हैं ट्रेनिंग.
-सूत्रों के मुताबिक करीब 50 "समुद्री जेहादी" आतंकियों को तैराकी और गोताखोरी की ट्रेनिंग दे रहा है जैश.
-खुफिया सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के आतंकियों की ये ट्रेनिंग आईएसआई की निगरानी में दी जा रही है.
-सूत्रों के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत पर 26/11 जैसा हमला करने के लिए जैश के आतंकियों को दिलवा रहा है समुद्री रास्ते की ट्रेनिंग.
बहावलपुर में समुद्री जेहाद की ट्रेनिंग
पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद का हेड क्वार्टर है जहां पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में समुद्री जिहादी आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी गई थी. खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि 50 टॉप समुद्री जेहादी को भर्ती करने के लिए मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ ने करीब 500 आतंकी रंगरूटों का पहले चयन किया था. उसके बाद 50 ज्यादा कट्टर आतंकियों का ब्रेनवॉश कर उनको तैराकी और गोताखोरी की ट्रेनिंग दी गई. सूत्रों ने बताया है कि ये आतंकी कई किलोमीटर तक पानी के अंदर मिलिट्री और नेवी इंस्टॉलेशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने 'आजतक' को जानकारी दी है कि एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की नाक में दम कर रखा है. एलओसी के लॉन्च पैड पर इस समय भी जैश और दूसरे आतंकी समूहों के करीब 300 आतंकी सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते भारत में घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं. कोई घुसपैठ करने की हिमाकत भी करता है तो उसको सुरक्षा बल सीमा पर ही ढेर कर दे रहे हैं. यही वजह है कि जैश ने "ग्राउंड जेहाद" के बजाय खतरनाक समुद्री जेहाद का रास्ता अख्तियार किया है. यानी पाकिस्तान की सरपरस्ती में जैश के आतंकी अब पानी के रास्ते भारत के तटीय इलाकों को निशाना बनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं.
अब जैश पर लश्कर से ज्यादा भरोसा
सूत्रों ने 'आजतक' को यह जानकारी दी है कि आईएसआई और वहां की सेना लश्कर ए तैयबा से ज्यादा जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर भरोसा कर रही है. इसकी वजह ये है कि लश्कर अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अमेरिका की नजर में है. जैश पर कुछ खास प्रतिबंध अभी नहीं है. यही वजह है कि वह पाकिस्तान के बहावलपुर में पाक नेवी के "फ्रॉग मैन" जैश के आतंकियों की एक टोली भारत पर हमला करने के लिए तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 2008 में जब मुंबई में लश्कर के आतंकियों ने 26/11 हमला किया था, उस वक्त पाक ने अपने फ्रॉग मैन कमांडो के जरिये लश्कर के 10 आतंकियों को ट्रेन किया था. इस बात का खुलासा डेविड कोलमैन हेडली ने भी अपने कबूलनामे में किया था.
एक बार फिर पाकिस्तान अपनी गुस्ताखियां बढ़ाते हुए भारत के खिलाफ अपने सबसे भरोसेमंद आतंकी संगठन को फंडिंग और आधुनिक साज-ओ-सामान देकर समंदर के रास्ते भारत भेजने की तैयारी में है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने इनके प्लान को डिकोड कर दिया है, जिसके बाद सभी तटीय इलाकों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.