scorecardresearch
 

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

 पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी के बारे में कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान मेंढर, बालाकोट, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टरों में मोर्टार और छोटे हथियारों के जरिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
भारतीय सेना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारतीय सेना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलाबारी हुई. पाकिस्तानी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और बारामूला समेत कई जिलों में 70 असैन्य और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी के बारे में कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान मेंढर, बालाकोट, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टरों में मोर्टार और छोटे हथियारों के जरिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है. नौशेरा सेक्टर राजौरी और कृष्णा घाटी, मेंढर और बालाकोट पुंछ जिले में पड़ता है.

Advertisement

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए हमले की शुरुआत की. मनकोट और कृष्णाघाटी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हमला किया गया.

उन्होंने एक साथ कई मोर्टार दागे और भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों का भी इस्तेमाल किया. भारतीय सेना ने इसका पलटवार करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

बता दें कि कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और उसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारत की ओर से किए गए हवाई हमलों के बाद से सीमा पर तनाव बना हुआ है. तब से राजौरी और पुंछ जिलों में तीन सैनिकों सहित सात लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement