भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने इस बार सीजफायर उल्लंघन करते हुए नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है. जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला में पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल(एलओसी) पर फायरिंग की जा रही है.
अनुच्छेद 370 पर किए गए हालिया बदलाव के बाद पाकिस्तान का रुख भारत के प्रति और आक्रामक हो गया है. पाकिस्तान लगातार भारत को निशाना बनाकर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा रहा है.
जम्मू और कश्मीर में एलओसी के पास पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा था जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. सीजफायर का उल्लंघन पुंछ सेक्टर में रविवार को दोपहर 1 बजे हुआ था.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. वहीं इस साल पाकिस्तान 1889 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है.
सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान 222 बार सीजफायर तोड़ चुका है. पाकिस्तान 5 अगस्त से ही बौखलाया हुआ है. हर दिन औसतन पाकिस्तान 10 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. सीमा पर हर दिन भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हो रही है.