पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (JIT) के सवालों का जवाब देने के लिए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह अपने कुक और दोस्त के साथ एनआईए हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. JIT के सदस्य भी हेडक्वार्टर में मौजूद हैं. पूछताछ करेगी. JIT ने सलविंदर सिंह से पूछताछ के लिए 100 सवालों की लिस्ट तैयार की है.
Gurdaspur SP Salwinder Singh, his cook Madan Gopal and jeweller Rajesh Verrma reach NIA office #PathankotAttack
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
एनआईए के मुताबिक, पाकिस्तान की JIT एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक से सीधे पूछताछ नहीं कर सकेगी. दोनों से सवाल एनआईए के अधिकारी करेंगे.
NIA ने भी बनाई सवालों की लिस्ट
NIA ने भी जांच से जुड़े हुए सवालों की एक लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट JIT के सामने रखी जाएगी. NIA का सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि पाकिस्तान में बैठे पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ को लेकर अभी तक क्या कार्रवाई की गई है?
गृह मंत्री बोले- PAK जाएगी NIA टीम
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार यह कबूल किया है कि पठानकोट आतंकी हमले के तार उसकी धरती से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि NIA की टीम पाकिस्तान जाएगी.