scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: लाहौर हाईकोर्ट से हाफिज सईद के खिलाफ केस खारिज

पाकिस्‍तान के लाहौर हाईकोर्ट ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मोहम्‍मद सईद के खिलाफ केस खारिज कर दिया है. हाफिज मोहम्‍मद सईद मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड रह चुका है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के लाहौर हाईकोर्ट ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मोहम्‍मद सईद के खिलाफ केस खारिज कर दिया है.

पाकिस्‍तान सरकार का रवैया बेहद लचर
हाईकोर्ट ने सईद के खिलाफ आतंकवाद निरोधक अधिनयम के तहत दर्ज प्राथमिकी को खारिज किया है. गौरतलब है कि हाफिज मोहम्‍मद सईद मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड रह चुका है. भारत सरकार पाकिस्‍तान से कई बार हाफिज व मुंबई हमलों के षड्यंत्र में शामिल अन्‍य आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर चुकी है, लेकिन पाकिस्‍तान का रवैया असहयोगात्‍मक ही रहा है.

Advertisement
Advertisement