'घायल' पाकिस्तान भारत के भीतर आतंकी हमला करवा सकता है. भारत के टॉप सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया है कि ऐसा नहीं लगता कि सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लिए बिना पाक रहेगा. इसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर सहित अन्य बॉर्डर स्टेट में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना की गाड़ियां बॉर्डर इलाकों की ओर भेजी गई हैं. उधर, पाकिस्तान की आर्मी ने अपने देश में किसी सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार कर दिया है. इसकी वजह से पाकिस्तान की आर्मी को भारत के साथ प्रॉक्सी वार करने का रास्ता भी मिल गया है.
भारत की सुरक्षा एजेंसियों छह संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है और हरेक विकल्प का जवाब देने के लिए भी रणनीतियां बनाई जा रही हैं. उरी अटैक में 19 जवानों के मारे जाने के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव चल रहा है. इसके बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को नष्ट कर किया था.
सिक्योरिटी ऑफिसर ने कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ के रिटायर होने से कुछ ही दिन पहले भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इसलिए अब उनके समर्थक ओवरटाइम काम कर रहे हैं ताकि राहील शरीफ की इमेज को सुपरहीरो जैसा किया जा सके. नहीं तो उनकी खराब इमेज रहेगी.
भारतीय सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में राहील शरीफ काफी मायने रखते हैं. वे एक मिलिट्री फैमिली से हैं और खुद एक प्रोफेशनल सैनिक भी रहे हैं. ऐसे में वे किसी 'दाग' के साथ रिटायर होना नहीं चाहेंगे. वे सोच समझकर कोई कार्रवाई जरूर करेंगे.
उधर, भारत सरकार का मानना है कि 28 सितंबर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच एक नया चैप्टर शुरू हो गया है. अब पाकिस्तान किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले जरूर सोचेगा कि उसके ऊपर भी कार्रवाई हो सकती है.