पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार गौरव अहलूवालिया को तलब कर चुका है. उधर पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया है. सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है.
बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी. बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर सीजफायर तोड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए गौरव अहलूवालिया को तलब किया.
Pakistan Ministry of Foreign Affairs summoned Indian Deputy High Commissioner to Pakistan, Gaurav Ahluwalia today over alleged ceasefire violations.
— ANI (@ANI) August 28, 2019
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने गौरव अहलूवालिया से कहा कि भारत की ओर से किया जा रहा संघर्ष विराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.