scorecardresearch
 

प्रभावी कदम नहीं उठा रहा पाकिस्‍तान: एंटनी

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के क्षेत्र में 42 आतंकी अड्डे हैं और वह आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है.

Advertisement
X

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के क्षेत्र में 42 आतंकी अड्डे हैं और वह आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है.

Advertisement

गोवा शिपयार्ड में पोत ‘विश्वस्त’ को भारतीय तटरक्षक दल में शामिल किए जाने के बाद एंटनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पाकिस्तान में 42 आतंकी अड्डे सक्रिय हैं. उसने उन आतंकी अड्डों को नष्ट करने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है.’

भारत पाक वार्ता प्रक्रिया के बारे में एंटनी ने कहा कि इसका श्रेय भारत को जाता है जो तमाम समस्याओं के बावजूद इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सभी संभावनाओं की तलाश के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, मुझे किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं है.’ पाक स्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से भारत में घुसपैठ बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि इसका मतलब है कि कश्मीर में शांति प्रक्रिया पटरी पर है.

रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ की बढ़ती घटनाएं कश्मीर में तेजी से स्थिति सामान्य होने का नतीजा है. ‘कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है. हिंसा में कमी आयी है. यह स्थिति भारत विरोधी ताकतों को सहन नहीं हो रही.’

Advertisement

इसके पहले विश्वस्त को बल में शामिल किया गया जो अपनी तरह का पहला गश्ती पोत है. इसकी गति 26 नॉट है. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस विश्वस्त समुद्र में बिना किसी अन्य आपूर्ति के 17 दिनों तक रह सकता है. इस मौके पर बल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement