गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और पीओके से कुछ युवक कश्मीर आना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं, इसका स्वागत होना चाहिए.
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी पॉलिसी होनी चाहिए जिससे पाक अधिकृत कश्मीर में कुछ युवक जो बुरी संगत में फंस गए हैं औऱ वो भारत आना चाहते हैं, तो उन्हें आने का मौका होना चाहिए. गृहमंत्री पी चिदबरम के इस विचार से सहमत होने के बाद उम्मीद है कि राज्य सरकार औऱ केंद्र सरकार इस मसले पर बैठकर कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेगी.