scorecardresearch
 

पाकिस्तान के निशाने पर 26 जनवरी और मोदी-ओबामा की दोस्ती तो नहीं?

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से 31 दिसंबर से लगातार फायरिंग हो रही है, वहीं पोरबंदर में 26/11 की तर्ज पर आतंकी हमले का खाका तैयार किया गया. खुफिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि‍ हुई है कि पोरबंदर में तबाह बोट कराची से ही चला था. सीमापार से भारत में घुसपैठ की कोशि‍श तेज हुई है, जो सीधे तौर पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि‍ बराक ओबामा की भारत यात्रा की ओर इशारा करता है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि‍ होंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि‍ होंगे

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से 31 दिसंबर से लगातार फायरिंग हो रही है, वहीं पोरबंदर में 26/11 की तर्ज पर आतंकी हमले का खाका तैयार किया गया. खुफिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि‍ हुई है कि पोरबंदर में तबाह बोट कराची से ही चला था. यह वही पाकिस्तान है, जिसने हाल ही पेशावर में आतंकी हमले का दंश झेला है. लेकिन जिस तरह सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशि‍श तेज हुई है, यह सीधे तौर पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि‍ बराक ओबामा की भारत यात्रा की ओर इशारा करता है.

Advertisement

हालांकि, जम्मू में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार रात लगभग शांति रही है, लेकिन पाक रेंजर्स की ओर से दो-तीन राउंड फायरिंग जरूर हुई, जिसका बीएसएफ ने कोई जवाब नहीं दिया. बीएसएफ का कहना है कि दो-चार राउंड फायरिंग का हम कभी जवाब नहीं देते, जब ज्यादा फायरिंग होती है तभी जवाबी कार्रवाई की जाती है.

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के नापाक इरादे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में आतंकी खलल डालने की कोशि‍श हो सकती है. गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीफ गेस्ट हैं और बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल अमेरिका यात्रा भी पाकिस्तान की आंखों में चुभी है. बताया जाता है कि भारत में आतंकी वारदात और घुसपैठ को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने 8-9 ग्रुप बना लिए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा में दखल देने की लगातार कोशि‍श कर रहे है.

Advertisement

आतंकियों के सिर पर पाकिस्तानी सेना का हाथ
आतंकियों के इन समूहों में 40 से 45 लोग शामिल हैं. यही नहीं, इन सभी को पाकिस्तानी सेना की सरपस्ती भी मिली हुई है. बीते शुक्रवार को सांबा और शनिवार को कठुआ सेक्टर में जिस तरह पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया, उससे भी आतंकियों के घुसपैठ को बल मिलता है. शनिवार रात एक ओर जहां कठुआ और सांबा सेक्टर में रात भर गोलियों की आवाज गूंजती रही, वहीं बॉर्डर पर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान की ओर से कुछ आतंकवादी ग्रामीणों के भेष में बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए देखे गए. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें, तो ये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हो सकते हैं, जो देश में दाखिल होने की फिराक में हैं.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सांबा के चिल्यारी गांव के पास सीमापार पाकिस्तानी गांव- चकबुरा, मकवाल, और लंबियार में कई लोग जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के समर्थन में नारे लगाते दिखे. खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि गांववालों की शक्ल में लश्कर के आतंकवादी ही हैं, जो घुसपैठ की ताक में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, हर गांव में ऐसे 30 से 40 लोग दिखे.

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में 555 बार युद्ध-विराम का उल्लंघन किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीते दिनों ही संसद को बताया था कि 405 बार सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ. इनमें से 334 बार जम्मू सेक्टर में, जबकि 61 बार इंद्रेश्वर-नागर सेक्टर में हुआ. जबकि पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बाद सीनाजोरी पर उतर आया है. उसने आरोप लगाया है कि सीमा पर भारत की ओर से गोलीबारी हो रही है.

Advertisement

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज को लिखी चिट्ठी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी साफ कर दिया कि सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान कर रहा है ना कि भारत. भारत बार-बार संकेत देता रहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद होगी तो जवाबी कार्रवाई भी बंद हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर तीन गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें पहला पाकिस्तान सीमा पर बड़े और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. दूसरा, पाकिस्तान लड़ाई के दायरे को बढ़ा रहा है और तीसरा, पाकिस्तान रिहायशी इलाके को निशाना बना रहा है.

Advertisement
Advertisement