scorecardresearch
 

Exclusive: 'समुद्री जेहाद' के जरिये भारत में 26/11 जैसे हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद

खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की इस तरीके की बड़ी चाल को हाल ही में डिकोड किया है. आजतक को खुफिया सूत्रों ने मलिी जानकारी के मुताबिक पाक ये सब बौखलाहट में कर रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तान जब-जब भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से मुंह की खाता है तो वो बदला लेने के रास्ते ढूंढने लगता है. इस बार पाकिस्तान की आर्मी, पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और जैश के आकाओं ने भारत पर फिर से 26/11 जैसा हमला करने के लिए का एक बड़ा प्लान तैयार किया है, ये प्लान है 'समुद्री जेहाद' का. पाकिस्तान की नेवी के फ्रॉग मैन यानी पाक वॉटर विंग के कमांडो और एसएसजी (Special Service Group) के कमांडो मिलकर जैश-ए-मोहम्मद के 50 खूंखार आतंकियों को पानी के रास्ते भारत में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहा है.

खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की इस तरीके की बड़ी चाल को हाल ही में डिकोड किया है. आजतक को खुफिया सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक पाक ये सब बौखलाहट में कर रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाक की इस नापाक चाल के पीछे भारतीय नेवी और Coastal Installations को निशाना बनाने का बड़ा प्लान है.

Advertisement

क्या है पाक का प्लान!

-जैश ए मोहम्मद (JeM) के 'समुद्री जेहाद' का पर्दाफाश हो गया है. वो भारत पर 'सी रूट'( sea route) से हमला करने के तैयारी में लगा है.

-जमीन पर बड़े हमले करने में नाकाम रहा जैश समुद्र तट के बड़े शहरों और Navy Installations पर हमला करने के लिए तैयार कर रहा है

-सूत्र: पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकियों की एक बड़ी फौज को पाक नेवी के 'फ्रॉग मैन' और SSG (स्पेशल सर्विस ग्रुप) के कमांडो दे रहे हैं ट्रेनिंग

-सूत्रों के मुताबिक करीब 50 'समुद्री जेहादी' आतंकियों को स्वीमिंग और डीप डाइविंग की ट्रेनिंग दे रहा है जैश.

-खुफिया सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ये ट्रेनिंग ISI की निगरानी में दी जा रही है.

-सूत्रों के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत पर 26/11 जैसा हमला करने के लिए जैश के आतंकियों को सी- रूट की ट्रेनिंग दिलवा रहा है.

पाकिस्तान के बहावलपुर में दी जा रही है आतंकियों को ट्रेनिंग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर में हेड क्वार्टर है जहां पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में समुद्री जिहादी आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि 50 टॉप समुद्री जेहादी को भर्ती करने के लिए मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल राऊफ ने करीब 500 आतंकी रंगरूटों का पहले चयन किया था, उसके बाद उसमें से 50 उच्च रेडिक्लाईज आतंकियों का ब्रेनवाश कर उनको स्विमिंग और डाईविंग यानी पानी के अंदर गोता लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि ये आतंकी कई किलोमीटर तक पानी के अंदर जाकर मिलिट्री और नेवी इंस्टॉलेशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट से खुलासा, जैश अब 'ग्राउंड जेहाद' के बजाय 'समुद्री जेहाद' को तवज्जों देने पर दे रहा जोर

खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की नाक में दम कर रखा है, एलओसी के लॉन्च पैड पर इस समय भी जैश और दूसरे आतंकी समूहों के करीब 300 आतंकी मौजूद हैं लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते वो भारत में घुसपैठ करने में नाकामयाब हैं. क्योंकि अगर कोई घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो उसको सुरक्षा बल सीमा पर ही ढेर कर रहे हैं.

इस साल 11 जुलाई तक भारतीय सुरक्षाबलों ने 107 आतंकियों को ऑपरेशन ऑल ऑउट में ढेर किया है, जिसमे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संख्या लश्कर और हिजबुल के आतंकियों से ज्यादा है. यही वजह है कि जैश ने 'ग्राउंड जेहाद' के बजाय खतरनाक समुद्री जेहाद का रास्ता अख्तियार किया है, यानी पाकिस्तान की सरपरस्ती में जैश के आतंकी अब पानी के रास्ते तटीय इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं.

पाक खुफिया एजेंसी अब जैश पर लश्कर से ज्यादा कर रही है भरोसा

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना लश्कर-ए-तैयबा से ज्यादा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पर भरोसा कर रही है. इसकी वजह ये है कि लश्कर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और अमेरिका की नजर में है और जैश पर कुछ खास प्रतिबंध अभी नहीं हैं. यही वजह है कि वह पाकिस्तान के बहावलपुर में पाक नेवी के 'फ्रॉग मैन' भारत पर हमला करने के लिए जैश के आतंकियों की एक टोली तैयार कर रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि 2008 में जब मुंबई में लश्कर के आतंकियों ने 26/11 का हमला किया था उस वक्त पाक ने अपने फ्रॉग मैन कमांडो के जरिये लश्कर के 10 आतंकियों को ट्रेंड किया था. इस बात का खुलासा डेविड कोलमैन हेडली ने भी अपने कबूलनामे में किया था कि कैसे मुंबई में आतंकियों को भेजने के लिए पाक आर्मी ने लश्कर के 'फ्रॉग मैन' तैयार किये थे. एक बार फिर पाकिस्तान अपनी गुस्ताखियों को बढ़ाते हुए भारत के खिलाफ अपने सबसे भरोसेमंद आतंकी संगठन को फंडिंग और आधुनिक साजो सामान देकर उसको समंदर के रास्ते भारत भेजने की तैयारी में है. हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने इनके इस प्लान को डिकोड कर दिया है, जिसके बाद सभी तटीय इलाकों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement