scorecardresearch
 

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता स्वीकार कर सकते हैं पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, फैसला कल

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने नवाज शरीफ भारत आ सकते हैं. पाकिस्तान के पीएम ऑफिस से इसके बेहद सकारात्मक संदेश मिल रहे हैं.

Advertisement
X
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
नवाज शरीफ की फाइल फोटो

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने नवाज शरीफ भारत आ सकते हैं. पाकिस्तान के पीएम ऑफिस से इसके बेहद सकारात्मक संदेश मिल रहे हैं. हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बारे में कल फैसला किए जाने की संभावना है.

Advertisement

नवाज शरीफ अगर भारत आते हैं तो इसके कई अहम मायने हो सकते हैं. सीमा पर तनाव की वजह से इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पूरे तौर पर सामान्य नहीं हैं. इस लिहाज से शांति की दिशा में नवाज का भारत आना एक अच्छा संकेत हो सकता है. इसके अलावा दोनों देशों के आर्थिक और राजनीतिक रिश्तों पर भी इसका बेहतर असर हो सकता है.

पाकिस्तान ने बुधवार तक इस बात को लेकर सस्पेंस बनाये रखा कि मोदी के शपथग्रहण समारोह में शरीफ शामिल होंगे या नहीं. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों से ऐसे संकेत मिल रहे थे कि शरीफ किसी दूत को भेज सकते हैं. गौरतलब है कि शरीफ को भारत सरकार की ओर से मिले निमंत्रण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल पाकिस्तान टेलीविजन और रेडियो पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता से इस बात की पुष्टि की थी कि निमंत्रण मिल गया है. रेडियो पाकिस्तान ने कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.' मोदी नीत भाजपा के चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद शरीफ ने मोदी को फोन किया था और उन्हें पाकिस्तान की यात्रा का निमंत्रण दिया था. यह निमंत्रण पाकिस्तान के कुछ विश्लेषकों के लिए सुखद आश्चर्य के रूप में आया है जिन्होंने मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ संबंधों को लेकर आशंका जतायी थी.

Advertisement
Advertisement