पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में भारी मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अनेक घर तबाह हो गए.
एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पेशावर के इलाकों दो सैन्य बटालियनों की तैनाती की गई है ताकि अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. हालात से निबटने के लिए पेशावर कोर मुख्यालय पर एक बाढ़ आपात प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से शुरू भारी बारिश से अनेक गांव जलमग्न हो गए जबकि बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से शानलगा, स्वात और कोहाट जिलों में अनेक घर बह गए.
उन्होंने बताया कि बारिश के चलते 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ज्यादातर लोगों की मौत मकान के ढहने और भूस्खलन से हुई.