scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने बदला पैंतरा, बोले- पाकिस्तान अमन के लिए बिना शर्त भारत से वार्ता को तैयार

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश बिना किसी पूर्व शर्त के भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि स्थाई शांति के लिए पाकिस्तान वार्ता को राजी है. पाकिस्तान के टीवी चैनल जिओ न्यूज ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement
X
फिर कब दिखाई देगी ऐसी गर्मजोशी...
फिर कब दिखाई देगी ऐसी गर्मजोशी...

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश बिना किसी पूर्व शर्त के भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि स्थाई शांति के लिए पाकिस्तान वार्ता को राजी है. पाकिस्तान के टीवी चैनल जिओ न्यूज ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement

पड़ोसी देशों से दोस्ती का रिश्ता
नवाज शरीफ ने ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों से दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखना चाहता है.

'पाकिस्तान खुद आतंकवाद का श‍िकार'
नवाज शरीफ और डेविड कैमरन ने आतंकवाद के खतरे का मिल-जुलकर सामने करने का संकल्प जताया. नवाज शरीफ ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए हालिया पेरिस हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का श‍िकार रहा है.

नवाज का बयान हवा में नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इस बारे में आज तक से कहा, 'नवाज शरीफ का बयान हवा में नहीं आया है. भारत सरकार पर्दे के पीछे पाक से क्या बात कर रही है, इसका खुलासा पीएम को करना चाहिए, क्योंकि कभी पीएम मोदी कभी नवाज से गले मिलते हैं, कभी दिल मिलाते हैं.' कांग्रेस ने इसे देश की सुरक्षा से जुड़ा गम्भीर मसला बताया है.

Advertisement

CHOGM मीटिंग से इतर बातचीत
गौरतलब है कि नवाज शरीफ और डेविड कैमरन कॉमनवेल्थ देशों के प्रधानमंत्रियों की मीटिंग (CHOGM) से अलग बातचीत कर रहे थे. पाकिस्तान और ब्रिटेन ने व्यापार, निवेश और सुरक्षा के मसले पर एक-दूसरे के साथ मजबूत रिश्ता बरकरार रखने पर सहमति जताई.

Advertisement
Advertisement