पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की अपील के बाद वहां के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिये दुनिया भर के देशों ने 80 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता राशि दी है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में 46 करोड़ डॉलर की आपात राहत सहायता की घोषणा किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. महासभा में कुरैशी भी शामिल हुए थे.
कुरैशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र के दौरान 40 से अधिक देशों ने लगभग 25. 45 करोड़ डॉलर की राहत सहायता का वादा किया, जिससे इस आपदा के बाद से कुल राहत सहायता 81. 55 करोड़ डॉलर हो गई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बताया कि विश्व समुदाय की यह प्रतिक्रिया बहुत उत्साहवर्धक है.