scorecardresearch
 

पाक को अमेरिकी हथियार मिलना चिंतनीय: एंटनी

सरकार ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी सेना को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किए जाने पर गंभीर चिंता जतायी और वाशिंगटन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उन हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं हो.

Advertisement
X

सरकार ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी सेना को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किए जाने पर गंभीर चिंता जतायी और वाशिंगटन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उन हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं हो.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान को अत्याधुनिक हथियार देने का अमेरिका का फैसला भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है. अमेरिका को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन हथियारों का निशाना भारत नहीं हो.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी स्पष्टीकरण से सहमत नहीं है कि पाकिस्तानी सेना को अफगानिस्तान में तालिबान और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से संघर्ष के मद्देनजर मजबूत बनाना है.
एंटनी विजिनजम में तटरक्षक केन्द्र की नयी इमारत का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ‘‘हमारे पिछले अनुभव कटु रहे हैं.’’ एंटनी ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा कि वे भले ही आतंकवादियों से मुकाबला के लिए हथियार मुहैया करा रहे हों, लेकिन पाकिस्तान की सेना उन्हें जम्मू कश्मीर सीमा पर तैनात कर रही है. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘भारत के लिए यह चिंता की बात है और मुझे उम्मीद है कि अमेरिका इसे गंभीरता से लेगा.’’
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत को तरजीह दी है और पाकिस्तान को अपनी धरती पर चल रहे 42 आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए. एंटनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान उन आतंकवादी अड्डों को नष्ट करे. सीमा पार से घुसपैठ के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति सुधरी है और पर्यटक पुन: आने लगे हैं, लेकिन अब भी ताकतें हैं जो अब भी समस्या पैदा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य स्थिति बहाल हो रही है और पर्यटक आने लगे हैं, लेकिन कुछ भारत विरोधी ताकतें स्थिति से समझौता करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने घुसपैठ के प्रयास तेज कर दिए हैं लेकिन हमारे बलों ने उनके प्रयासों पर काफी हद तक नियंत्रण किया है.’’

Advertisement
Advertisement