पाकिस्तान ने एक बार फिर मुंबई हमलों से जुड़े सबूत मिलने की बात से इनकार किया है. पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने कहा है कि भारत ने मुंबई हमलों से जुड़े सबूत उपलब्ध नहीं कराए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने जो सबूत दिए हैं वो नाकाफी हैं.
एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान को मुंबई हमलों से जुड़े सबूत सौंपे हैं और इस एक दिन में पाकिस्तान की तरफ से दो तरह के बयान आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आतंकवाद को लेकर जो कुछ कहा है उससे हालात और भी बदतर हो गए हैं. ये कहना है पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर का.
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने आंतरिक सुरक्षा के मसले पर चर्चा के लिए राजधानी में आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है और वह जंग का उन्माद पैदा कर रहा है.
सलमान बशीर ने कहा है कि भारत की तरफ से आ रहे ऐसे बयान से क्षेत्र में युद्ध के हालात बन सकते हैं. 'डॉन' के हवाले से आई इस खबर में ये भी कहा गया है कि भारत ने मुंबई हमले से जुड़े जो भी सबूत पाकिस्तान को सौंपे हैं, वो नाकाफी हैं.
पाकिस्तान के एक अखबार 'द नेशन' ने सूत्रों के हवाले से जो खबर छपी है वो पाकिस्तान की नीयत पर कई सवाल खड़े करती है. अखबार के मुताबिक मुंबई हमले से जुड़े जो सबूत पाकिस्तान को सौंपे गए हैं वो किसी भी कार्रवाई के लिए नाकाफी हैं. पाकिस्तान ने ये बात अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड वाउचर से कही है. पाकिस्तान ने कहा है कि कसाब के बयान को सबूत नहीं माना जा सकता क्योंकि ये बयान जबरदस्ती भी उगलवाए जा सकते हैं.
भारत से मिले सबूतों की जांच के लिए पाकिस्तान सरकार ने अलग - अलग जांच एजेंसियों की एक कमेटी बनाई है. ये कमेटी सबूतों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगले एक दो दिनों में पाकिस्तान अपना औपचारिक जवाब भारत को देने वाला है.