पाकिस्तान ने रविवार को 163 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, जिन लोगों को रिहा
किया गया है, उनमें 11 साल का एक बच्चा और 162 लोग शामिल हैं.
Pakistan releases 163 Indian fishermen from district jail of Malir (Pak) as goodwill gesture. pic.twitter.com/Y2g4sbeeVZ
— ANI (@ANI_news) August 2, 2015
'रूस में
मुलाकात का है नतीजा'
अधिकारी ने बताया कि रूस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के
बीच मुलाकात के बाद सद्भावना के दौरान इन लोगों को रिहा किया गया है, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी हिरासत में
बंद एक दूसरे देश के मछुआरों को 15 दिनों में रिहा करने का निर्णय लिया था. यह दोनों देशों के बीच एक बड़ा
मानवीय मुद्दा है.
पाक जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद
दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गई सूची
के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद हैं जबकि भारतीय जेलों में 27 पाकिस्तानी मछुआरे हैं.