पाकिस्तान सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गए सौराष्ट्र क्षेत्र के 80 से भी ज्यादा मछुआरे रिहा होकर वापस अपने घर पहुंचे.
करीब 100 मछुआरों का एक अन्य दल भी अपने घर लौट रहा है. मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वी एस माली ने प्रेट्र से कहा कि करीब 100 मछुआरों का एक दल पाकिस्तान सरकार द्वारा तीन दिन पहले छोड़ा गया और वे अपने घर पहुंच रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि 100 मछुआरों का एक अन्य दल भी पाकिस्तानी जेल से रिहा किया गया है और भारतीय सरजमीं पर प्रवेश कर चुका है. मछुआरों के दूसरे समूह की कल दोपहर तक राजकोट पहुंचने की उम्मीद है.