scorecardresearch
 

VIDEO: PAK से लौटी ‘बेजुबान’ गीता ने सुषमा स्वराज को ऐसे किया याद

वो लोग भी सुषमा को याद कर रहे हैं, जिनकी बतौर विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने मदद की. पाकिस्तान में एक दशक तक फंसी रही गीता ने भी सुषमा को आखिरी सलाम किया है.

Advertisement
X
गीता ने भी सुषमा को किया आखिरी सलाम
गीता ने भी सुषमा को किया आखिरी सलाम

Advertisement

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया. सुषमा को देश और दुनिया के बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही वो लोग भी सुषमा को याद कर रहे हैं, जिनकी बतौर विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने मदद की. पाकिस्तान में एक दशक तक फंसी रही गीता ने भी सुषमा को आखिरी सलाम किया है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गीता सुषमा को श्रद्धांजलि दे रही है. गीता बोल नहीं सकती है फिर भी इशारों (साइन लैंग्वेज) के जरिए अपने भाव को दुनिया के सामने रख रही है. 25 सेकेंड के वीडियो में गीता एक संदेश देने की कोशिश कर रही है. बता दें कि गीता अभी इंदौर में है.

Advertisement

बता दें कि सुषमा स्वराज जब विदेश मंत्री थीं तब उनके रहते हुए ही गीता की वतन वापसी संभव हो पाई थी. 26 अक्टूबर 2015 को सुषमा स्वराज के प्रयासों की वजह से ही मूक-बधिर लड़की गीता की करीब एक दशक के बाद पाकिस्तान से भारत वापसी हो सकी.

दरअसल, गीता भटककर पाकिस्तान जा पहुंची थी. विदेश मंत्रालय ने गीता के परिवार को खोजने की भरपूर कोशिश की गीता के परिवार की तलाश में विदेश मंत्रालय ने खूब प्रयास किए थे. विदेश मंत्री रहते हुए एक बार सुषमा स्वराज ने कहा था कि मैं जब भी गीता से मिलती हूं वह शिकायत करती है और कहती है कि मैडम किसी तरह मेरे माता-पिता को ढूंढ दीजिए.

(LIVE: सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां पढ़ें अंतिम विदाई से जुड़ा हर अपडेट)

सुषमा ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपील करते हुए कहा था कि जो भी गीता के मां बाप हों सामने आएं. उन्होंने कहा था कि मैं इस बेटी को बोझ नहीं बनने दूंगी. इसकी शादी, पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.

गीता के स्वदेश वापसी के अगले ही दिन उसे इंदौर में मूक-बधिरों के लिए चलाई जा रही गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में भेज दिया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement