न्यूयार्क में भारत व पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य करना चाहता है, लेकिन उसे नई दिल्ली के खिलाफ राज्य नीति के एक औजार के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करने की अपनी मानसिकता छोड़नी चाहिये. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.
भारत के रुख में बदलाव नहीं
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि शर्म अल शेख में उनके पाकिस्तानी समकक्ष युसूफ रजा गिलानी के साथ वार्ता के बाद से पाकिस्तान के बारे में भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. इस रुख को उन्होंने संसद में भी स्पष्ट कर दिया है.
रिश्ते सामान्य करना चाहता है भारत
सिंह ने अपनी दो दिवसीय पिट्सबर्ग यात्रा का समापन करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत का यह संदेश है कि भारत पाकिस्तान के साथ रिश्ते को सामान्य करना चाहता है, लेकिन इस राह में एकमात्र अड़चन यह है कि पाकिस्तान को राज्य नीति के रूप में आतंकवाद इस्तेमाल करने की अपनी पुरानी नीति को छोड़ देना चाहिये.’’