अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ तब तक असैन्य परमाणु करार नहीं किया जा सकता, जब तक वह प्रसार के बारे में विश्व समुदाय की चिंताओं को दूर नहीं कर देता और विखंडनीय सामग्री में कटौती की प्रस्तावित संधि पर अपने विरोध को स्पष्ट नहीं कर देता.
इस्लामाबाद में नागरिक समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पाकिस्तान को जरूरत है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में विश्व समुदाय की चिंताओं को दूर करे.
उन्होंने कहा, ‘‘ए. क्यू खान संबंधी समस्याओं ने न सिर्फ अमेरिका, बल्कि विश्व भर के लोगों को आगाह कर दिया है क्योंकि हम पाकिस्तान से परमाणु जानकारी और सामग्री का सभी तरह के रास्तों के जरिये कई विभिन्न देशों में निर्यात देख सकते हैं.’’