scorecardresearch
 

कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने के पीछे पाकिस्तान: राजीव महर्षि

बॉर्डर सिक्योरिटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि कश्मीर हिंसा को लगातार हवा देने के लिए पाकिस्तान पीछे से काम कर रहा है.

Advertisement
X
गृह सचिव राजीव महर्षि
गृह सचिव राजीव महर्षि

Advertisement

कश्मीर घाटी में फैली हिंसा और आतंकवाद को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. बॉर्डर सिक्योरिटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि कश्मीर हिंसा को लगातार हवा देने के लिए पाकिस्तान पीछे से काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद एक बड़ी चुनौती है. हमारे जमीन पर जो आतंकवाद है वो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है, हमारे मध्य भारत में वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों में विद्रोह है. राजीव महर्षि ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में विद्रोह की चुनौती काफी कम है, यहां तक कि वामपंथी विद्रोहों के इस उग्रवादी क्षेत्रों में इनकी गतिविधियों में गिरावट दर्ज हुई है.

दरअसल कश्मीर हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय पूरी तरह से सचेत है और मामले पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और घाटी को लेकर सब ने अपने-अपने विचार रखे. घाटी में जारी हिंसा के चलते अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल है.

Advertisement

उधर, कश्मीर घाटी के कुछ जगहों में बंद और प्रतिबंध के कारण जनजीवन 61वें दिन बुधवार को भी प्रभावित रहा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, बिजबिहाड़ा और कुलगाम व उत्तरी कश्मीर के कुपवडा जिले में प्रदर्शन तथा झड़पें हुई हैं. वहीं बंद के दौरान दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा पेट्रोल पम्प दिन में लगातार बंद रह रहे हैं. घाटी में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही उस तरीके से नहीं दिखी जैसे पहले देखेने को मिलती रही है. वहीं दूसरी ओर निजी वाहनों जैसे कार और ऑटो की आवाजाही शहर के सिविल लाइन क्षेत्रों में देखी गई.

Advertisement
Advertisement