रविवार की रात भर संघर्षविराम के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से लगी एलओसी पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय रिहाइशों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से की गई गोलीबारी में एक महिला जख्मी हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के साबजियान इलाके में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर सोमवार को स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की.' अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी का भारत ने भी गोलीबारी से जवाब देना शुरू किया. आखिरी समाचार मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.'
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर और दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर संघर्षविराम रहा, लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान 6 अक्टूबर से ही भारत के बसावट वाले इलाकों को निशाना बनाकर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 62 अन्य घायल हुए हैं. सीमावर्ती गांवों के करीब 30,000 लोगों को शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.
(इनपुट: IANS)