तालिबान ने सोमवार को पाकिस्तान के एनडब्ल्यूएफपी सूबे के पास एक मिलिट्री स्कूल के 500 कैडेट्स को अगवा कर लिया.
बताया जाता है कि 29 बसों में सवार इस काफिले में रजमाक कैडेट कॉलेज के ये स्टूडेंट अपना कॉलेज बंद होने के बाद छुट्टी पर घर जा रहे थे. इस काफिले में कॉलेज के टीचरों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे. सभी कैडेट्स की उम्र 15 से 26 साल के बीच बताई जा रही है.
इस घटना का खुलासा उन 17 कैडेट्स के जरिए हुआ, जो तालिबान से बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे. इतनी बड़ी तादाद में मिलिट्री स्कूल के इन कैडेट्स के अपहरण के पीछे तालिबान के खिलाफ स्वात में चल रही पाकिस्तान फौज की कार्रवाई बताई जा रही है. हालांकि इलाके की पुलिस ने कुल 65 कैडेट्स के अगवा होने की पुष्टि की है, लेकिन समाचार एजेंसियों की खबरों के मुताबिक अगवा हुए कैडेट्स की तादाद कहीं ज्यादा है. पाकिस्तान में कैडेट्स के अपहरण का यह बेहद सनसनीखेज मामला है.