पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को सभी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने भारतीय चौकियों के अलावा जम्मू के रिहायशी इलाकों पर भारी गोलीबारी की जिसमें 3 बच्चों समेत 6 आम लोग घायल हो गए.
पाक सैनिक जम्मू के हीरानगर और रणबीरसिंहरपुरा में दोबारा फायरिंग कर रहे हैं. भारत की ओर से जवाबी फायरिंग भी हो रही है.
गुरुवार रात पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से बीएसएफ की कुल सात चौकियों पर फायरिंग की गई. अब्दुल्लियां, खरकोला, पर्गवाल और हीरानगर इलाकों में पाकिस्तानी सैनिक मोर्टार शेल का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की चुंबाइयां पोस्ट पर हमला किया था. बताया जाता है कि इस हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. घटना से बौखलाए पाक सैनिकों ने पर्गवाल और करखोल्ला में नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.