पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पुलिस ने सीजफायर की घटना की पुष्टी की है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी रेंजरों ने सांबा जिले के चाल्लायारियान और खोआडा में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाकर सोमवार की शाम छोटे हथियारों से छह-सात राउंड गोलीबारी की.' बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम जारी रखने के लिए रविवार को जम्मू जिले के आर. एस. पुरा सेक्टर में स्थित ओक्त्रोई सीमा चौकी पर अनौपचारिक बैठक हुई थी. ध्यान रहे कि इस समय अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर के किसान खेतों में बुवाई में व्यस्त होते हैं.