scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत, दूसरा घायल

पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • पुंछ के बालाकोटे सेक्टर में गोलाबारी
  • भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम हो रहा है, लेकिन लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी आर्मी की कायराना हरकत जारी है. पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पाकिस्तानी आर्मी ने पुंछ जिले के बालाकोटे और मेंढार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से देर रात 2 बजे मोर्टार दागे गए. इसके अलावा छोटे हथियारों से फायरिंग भी की गई है. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. रात 2 बजकर 45 मिनट पर गोलाबारी रूकी.

बीते एक महीने में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 30 जून को पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी की गई थी. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से 30 जून की सुबह मोर्टार दागे गए और अन्य हथियारों से गोलीबारी की, जिसका हमने जवाब दिया.

Advertisement

इससे पहले 22 जून को जम्मू के राजौरी और पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी. राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था. हालांकि, इस फायरिंग में नौशेरा सेक्टर में एक जवान शहीद हो गया था.

Advertisement
Advertisement