पाकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक जनवरी को पाकिस्तान का UAV भारतीय सीमा में 400 मीटर अंदर घुस आया था. यह घटना सेना की अंगूर पोस्ट से रिपोर्ट की गई है. ये इलाका उरी हेडक्वार्टर से बहुत करीब है जहां सितंबर में आतंकी हमला हुआ था.
29 सितंबर को भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय सेना में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में सीमा पार से आतंकी हमलों को भी अंजाम दिया गया है. लेकिन हवाई सीमा का उल्लंघन का ये नया मामला है.
आपको बता दें UAV एक ऐसा एयर क्राफ्ट होता है जिसे बिना किसी पायलट के रिमोर्ट कंट्रोल के जरिए चलाया जाता है. इसे किसी भी डिग्री पर घुमाया जा सकता है.