जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही है. बार-बार सीमा पार से आकर हमला करने वाले आतंकियों की करतूतों के साथ-साथ सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी भी जारी है. शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से फिर संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ.
गोलीबारी में एक जवान घायल
प्राप्त सूचना के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर पुंछ में सौजेन इलाके में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को दिनभर गोलीबारी जारी रही . पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से शुक्रवार तड़ते 3.30 बजे गोलीबारी शुरू की गई जो कि दोपहर बाद 3.30 तक जारी रही. यानी पाकिस्तानी रेंजर्स ने लगातार 12 घंटे सीमा पार से गोलीबारी की.
कई घरों को नुकसान
पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में की जा रही गोलीबारी से उन इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की गोलीबारी में जहां सेना का एक जवान घायल हो गया वहीं इलाके के कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले
बुधवार को राज्य के उधमपुर में पाकिस्तान से आए दो आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया था . मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था जबकि एक आतंकी नवेद पकड़ा गया. इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए. पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है. गुरुवार को पुलवामा और उधमपुर में भी आतंकी हमले हुए. इन आतंकी करतूतों के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से गोलीबारी भी जारी है.