scorecardresearch
 

LoC पर पाकिस्तान ने की भारी फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब

शनिवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के आस-पास सीजफायर का उल्लंघन किया था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 6 बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

Advertisement
X
घाटी में तैनात जवान (फाइल फोटो)
घाटी में तैनात जवान (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान सीमा पार से लगातार गोलीबारी कर रहा है. शनिवार के बाद रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "सुबह करीब 4.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया."

उन्होंने कहा, "हमारी सेना ने इसका करारा जवाब दिया. गोलीबारी सुबह 7.30 बजे बंद हो गई." बता दें कि  प्रशासन ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के 5 किलोमीटर के दायरे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया है.

Advertisement

शनिवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के आस-पास सीजफायर का उल्लंघन किया था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'शाम करीब 6 बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.'

उन्होंने बताया, 'भारतीय सेना ने मजबूती एवं प्रभावी ढंग से जवाब दिया. यहां किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.' गौरतलब है कि 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के मामले बढ़ गए हैं. सीमा के उस तरफ से नियंत्रण रेखा के आस-पास लगातार गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है.

इस समय गोलीबारी के अलावा पाकिस्तान कई मोर्चों पर सेंधमारी की फिराक में नजर आ रहा है. शनिवार रात राजस्थान में बीएसएफ के जवानों ने भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. डिफेंस राजस्थान के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) कर्नल संबित घोष ने बताया, 'गंगानगर सेक्टर में शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे एक मानव रहित वाहन (यूएवी) की घुसपैठ की खबर मिली, ड्रोन पर हमला कर उसे गिरा दिया गया.'

राजस्थान सीमा पर शनिवार को ही यह दूसरी घुसपैठ थी. शनिवार सुबह लगभग 5 बजे गंगानगर के पास हिंदूमलकोट सीमा पर एक अन्य ड्रोन ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. बीएसएफ के अनुसार, उसे देखते ही जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी और उसे वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान पिछले 11 दिनों में राजस्थान सीमा पर 4 ड्रोन भेज चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement