जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक नागरिक के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव
वहीं आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के टॉप कमांडर जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए. मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद और कई इलाकों में आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई. हालांकि, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल की गई है.
गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर हुआ आतंकी जाकिर मूसा
बता दें कि जाकिर मूसा को गुरुवार यानि 23 मई को पुलवामा जिला में त्राल क्षेत्र के दादसारा गांव में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया. शहर के कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू कर दिया गया. प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही रोकरने के लिए सड़कों, चौराहों पर कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई.