scorecardresearch
 

PAK सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, दो जवान सहित पांच घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतररराष्ट्रीय सीमा और पुंछ में नियंत्रण रेखा पर एक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सुरक्षा बलों ने भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में कम से कम दो लोग घायल हुए, जिन्हें पूंछ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतररराष्ट्रीय सीमा और पुंछ में नियंत्रण रेखा पर एक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए. भारतीय सुरक्षा बलों ने भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के अखनूर क्षेत्र के परगवाल सेक्टर में ब्राह्मण बेला और रायपुर सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि शाम 3.45 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मोर्टार गोले दागे और बीएसएफ ने उसका जवाब दिया. उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के मानकोट, सब्जियान और दिग्वार क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा स्थित भारतीय चौकियों पर दिन में 4 बजे के बाद फिर से गोलाबारी की.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने हाल के दिनों में कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इस वर्ष पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.

Advertisement
Advertisement