पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में कृष्णाघाटी क्षेत्र में स्थित दो भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रात करीब साढ़े नौ बजे छोटे हथियारों से क्रांति और कृपाण चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सोमवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन ऐसे दिन हुआ है जब भारत-पाक के बीच संघर्षविराम को नौ साल पूरे हुए हैं. दोनों देशों के बीच 2003 में आज ही के दिन (26 नवम्बर) संघर्षविराम लागू हुआ था.