scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर शुक्रवार रात पुंछ जिले में गोलीबारी की.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर शुक्रवार रात पुंछ जिले में गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार देर रात नियंत्रण रेखा के भिम्बेर घाली क्षेत्र में हमारी चौकियों पर गोलीबारी की.'

Advertisement

उन्होंने बताया, 'पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे गोलीबारी शुरू की. उन्होंने छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया. हमारे जवानों ने भी समान क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की.'

प्रवक्ता ने बताया, 'पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में आखिरी रिपोर्ट तक हमारी ओर से कोई नुकसान नहीं हुआ.' भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2003 में युद्ध विराम समझौता हुआ था.

भारतीय सेना और खुफिया अधिकारियों का कहना है कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी घुसपैठियों को आड़ देने के लिए की जाती है.

Advertisement
Advertisement