scorecardresearch
 

आर्मी ब्रिगेड पर अटैक की फिराक में था PAK, एयरफोर्स ने वापस दौड़ाया

पाकिस्तान के 10 फाइटर विमान अलग-अलग एयरबेस से भारत की सीमा में घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना का मकसद नौशेरा में आर्मी ब्रिगेड मुख्यालय को निशाना बनाना था, लेकिन वायुसेना ने उन्हें खाली हाथ लौटने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
फाइटर विमान मिग (Photo-IAF)
फाइटर विमान मिग (Photo-IAF)

Advertisement

भारतीय वायु-सीमा में आकर अपनी ताकत जताने का दुष्प्रचार कर रहे पाकिस्तान की नीयत वो नहीं थी, जो बताई जा रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना कह रही है कि वह सिर्फ भारत को अपनी ताकत दिखाना चाहते थे, उनकी योजना सेना या नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी. हालांकि, हकीकत इससे बिल्कुल अगल है. पाकिस्तान के विमान भारतीय सीमा में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने ही आए थे, लेकिन वायुसेना की मुस्तैदी से वो अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के 10 फाइटर विमान F-16 अलग-अलग एयरबेस से भारत की सीमा में घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना का मकसद नौशेरा में आर्मी ब्रिगेड मुख्यालय को निशाना बनाना था. साथ ही वह यहां मौजूद तेल डिपो को भी ध्वस्त करना चाहता था.

Advertisement

जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के फाइटर विमानों ने इस्लामाबाद, नूरखान और सरगोधा स्थित एयरबेस से उड़ान भरी. भारतीय रडार पूरी तरह से एक्टिव था और वायुसेना के विमान भी एकदम अलर्ट पर थे. पाकिस्तानी विमान जैसे ही बुधवार सुबह करीब 9.52 बजे भारतीय सीमा की तरफ आते दिखे, तुरंत चार सुखोई विमान और दो मिग-21 श्रीनगर और अवंतीपुरा से जवाब देने के लिए टेक ऑफ कर गए.

नौशेरा सेक्टर से दाखिल हुए पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट

पाकिस्तान के विमान भारतीय वायुसीमा में नौशेरा सेक्टर से बुधवार सुबह करीब 10 बजे दाखिल हुए. इससे पहले कि पाकिस्तानी वायु सेना के पायलट भारतीय सीमा में किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की सोच पाते, राजौरी क्षेत्र में उनका सामना भारतीय विमानों से हो गया, जिसके चलते वह महज दो मिनट के अंदर ही वहां से वापस निकलने लगे.

भारतीय विमानों को सामने देख पाकिस्तानियों के हौसले पस्त हो गए. तुरंत ही भारतीय विमान मिग-21 ने पाकिस्तानी विमानों पर अटैक कर दिया और उनके एक F-16 विमान को मार गिराया. भारतीय विमान के अटैक के बाद यह विमान लाम केरी सेक्टर में LoC पार जाकर गिरा यानी पाकिस्तान की सरहद में ही पाकिस्तान का फाइटल प्लेन जाकर ध्वस्त हुआ.

इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे वायुसेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल, एयरफोर्स चीफ मार्शल बीएस धनोआ और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात कर हर मुमकिन जवाब का विकल्प दिया है. साथ ही पाकिस्तान के हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है और सभी फाइटर विमानों को एयरबेस पर तैयार रखा गया है. दो मिनट के अंदर फाइटर विमान के टेक ऑफ होने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement