पाकिस्तान ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिये भारत की पेशकश पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि वह नई दिल्ली के साथ एक सार्थक और नतीजा देने वाली समग्र वार्ता चाहता है लेकिन इसके लिये प्रस्तावित की गई तारीखें उसे स्वीकार हैं या नहीं, इस पर वह चुप्पी साधे हुए है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वार्ता के बारे में भारत की पेशकश पर चर्चा करने के लिये एक अंतर मंत्रिमंडलीय बैठक की अध्यक्षता की. इस वार्ता के लिये 18 और 25 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की गई है.
बैठक में विदेश सचिव सलमान बशीर, भारत के लिये नियुक्त पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक, महानिदेशक (दक्षिण एशिया) अफ्रासाइब मेंहदी हाशमी और सेना, आईएसआई, रक्षा विभाग तथा आंतरिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए.