भारत-अमेरिका परमाणु करार के मद्देनजर पाकिस्तान चीन से परमाणु ईंधन तकनीक हासिल करने का प्रयास कर रहा है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आगामी चीन यात्रा के दौरान परमाणु तकनीक खरीदने के बारे में चर्चा करेंगे.
उर्दू दैनिक 'आजकल' के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने ऊर्जा संकट से निपटने के लिए दो परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है. इन संयंत्रों पर 139 अरब रुपए की लागत का अनुमान है.
राष्ट्रपति जरदारी जल्द ही दो नए बिजली संयंत्रों के लिए ईंधन के बारे में शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श करने वाले हैं. निकट भविष्य में जरदारी की चीन यात्रा पर जाने की योजना है. समझा जा रहा है कि पाकिस्तान का योजना आयोग नए परमाणु संयंत्रों की योजना को मंजूरी दे देगा. इन परियोजनाओं के आठ वर्षों में पूरा होने की संभावना है.