मुंबई की तरह का हमला होने पर पाकिस्तान को दोषी ठहराए जाने की बात करते हुए भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के उस बयान को ‘बेहद गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सकती.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान जिस तरह से मुंबई हमले के संबंध में दिए गए सबूतों से निपटा है, उस पर नाखुशी जताई. उन्होंने कहा कि भारत पर अब भी खतरा है क्योंकि खतरे का स्तर काफी ज्यादा है. उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी भागीदारों के बीच विभेद करने के पाकिस्तान के प्रयासों को खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो इस सरकारी और गैर सरकारी भागीदारों को लेकर विभेद में मेरा कभी विश्वास नहीं रहा. हाल में जो सूचनाएं हमें मिली हैं, वे साफ कर देती हैं कि इस कथित विभेद का अस्तित्व नहीं है. इसलिए अगर कोई दूसरा हमला पाकिस्तान की धरती से होता है तो मेरा मानना है कि पूरी दुनिया पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराएगी.’’ मुंबई जैसे हमलों की पुनरावृत्ति को रोकने की गारंटी नहीं देने के गिलानी के दावे पर उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान गिलानी उस देश के प्रधानमंत्री हैं. साधारणतया मुझे प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए लेकिन यह बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान है.’’