विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए एक बाद फिर दोहराया है कि मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार आतंवादियों के खिलाफ वह ऐसी कार्रवाई करे जिसका परिणाम भी नजर आए.
कोलकाता में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने कहा कि पाकिस्तान ऐसी कार्रवाई करे जिसका परिणाम निकले. उसे अपने शब्दों को कार्रवाई में बदलना होगा. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बयान पर विदेश मंत्री ने कहा कि नॉन स्टेट ऐक्टर्स आसमान से नहीं आते. वे किसी देश से ही संचालित होते हैं.
उनकी (पाकिस्तान) सरकार को इस बात ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारत से भागे कुछ अपराधी शरण लिए हुए हैं. कुछ पाकिस्तानी भी भारत में आतंकवादी वारदातों के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान को उन सबको भारत के हवाले कर देना चाहिए.
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को कई बार इस बात के सबूत दिए जा चुके हैं कि भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों को सरहर पार बैठे लोगों ने अंजाम दिया.
गौरतलब है कि 26 नवंबर को मुंबई के ताज और ओबरॉय होटल समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में लगभग 190 लोग मारे गए थे.