scorecardresearch
 

आतंकियों के खिलाफ पाक को करनी होगी कार्रवाई: प्रणब

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्‍तान को आतंकियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई करनी होगी.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

Advertisement

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्‍तान पर दबाव बनाते हुए एक बाद फिर दोहराया है कि मुंबई हमले के लिए जिम्‍मेदार आतंवादियों के खिलाफ वह ऐसी कार्रवाई करे जिसका परिणाम भी नजर आए.

कोलकाता में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने कहा कि पाकिस्‍तान ऐसी कार्रवाई करे जिसका परिणाम निकले. उसे अपने शब्‍दों को कार्रवाई में बदलना होगा. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बयान पर विदेश मंत्री ने कहा कि नॉन स्‍टेट ऐक्‍टर्स आसमान से नहीं आते. वे किसी देश से ही संचालित होते हैं.

उनकी (पाकिस्‍तान) सरकार को इस बात ख्‍याल रखना चाहिए.  उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान में भारत से भागे कुछ अपराधी शरण लिए हुए हैं. कुछ पाकिस्‍तानी भी भारत में आतंकवादी वारदातों के लिए जिम्‍मेदार है. पाकिस्‍तान को उन सबको भारत के हवाले कर देना चाहिए.

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्‍तान को कई बार इस बात के सबूत दिए जा चुके हैं कि भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों को सरहर पार बैठे लोगों ने अंजाम दिया.

गौरतलब है कि 26 नवंबर को मुंबई के ताज और ओबरॉय होटल समेत कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर हुए आतंकी हमलों में लगभग 190 लोग मारे गए थे. 

Advertisement
Advertisement