पाकिस्तान ने आज कहा कि वह मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ बाधित समग्र वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के किसी भी कदम का स्वागत करेगा, लेकिन बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी’’ होनी चाहिए और इसके दायरे में कश्मीर एवं नदी जल बंटवारा समेत लंबित तमाम मुद्दों को लाया जाना चाहिए."/> पाकिस्तान ने आज कहा कि वह मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ बाधित समग्र वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के किसी भी कदम का स्वागत करेगा, लेकिन बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी’’ होनी चाहिए और इसके दायरे में कश्मीर एवं नदी जल बंटवारा समेत लंबित तमाम मुद्दों को लाया जाना चाहिए."/> पाकिस्तान ने आज कहा कि वह मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ बाधित समग्र वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के किसी भी कदम का स्वागत करेगा, लेकिन बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी’’ होनी चाहिए और इसके दायरे में कश्मीर एवं नदी जल बंटवारा समेत लंबित तमाम मुद्दों को लाया जाना चाहिए."/>
 

समग्र वार्ता का स्वागत करेगा पाकिस्तान: कुरैशी

पाकिस्तान ने आज कहा कि वह मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ बाधित समग्र वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के किसी भी कदम का स्वागत करेगा, लेकिन बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी’’ होनी चाहिए और इसके दायरे में कश्मीर एवं नदी जल बंटवारा समेत लंबित तमाम मुद्दों को लाया जाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान ने आज कहा कि वह मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ बाधित समग्र वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के किसी भी कदम का स्वागत करेगा, लेकिन बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी’’ होनी चाहिए और इसके दायरे में कश्मीर एवं नदी जल बंटवारा समेत लंबित तमाम मुद्दों को लाया जाना चाहिए.

विदेशमंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने कहा कि भारत द्विपक्षीय बातचीत के लिए राजी होने के संकेत दे रहा है और यह ऐसा कदम है जिससे समग्र वार्ता का मार्ग प्रशस्त होता है तो पाकिस्तान इसका स्वागत करेगा.

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत का इच्छुक है.

एक टीवी न्यूज चैनल ने कुरैशी के हवाले से कहा है
, ‘‘यदि इससे समग्र वार्ता की बहाली का मार्ग प्रशस्त होता है तो हम इसका स्वागत करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सामान्य हालात, सामान्य संबंध और भारत के साथ अच्छे दोस्ताना संबंधों की हमेशा पैरवी की है. इतना ही नहीं, दोनों मुल्कों के प्रधानमंत्री यह जाहिर कर चुके हैं कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता संवाद है.

Advertisement
Advertisement