पाकिस्तानी एक्ट्रेस बिग बॉस फेम वीना मलिक का एक वीडियो फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है. इसमें वीना मलिक भारत के गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के लिए सबसे काला दिन बता रही हैं. वीना मलिक अपनी आलोचना तब तक जारी रखती हैं, जब तक रिपोर्टर उन्हें बीच में टोककर यह नहीं बताते कि 26 जनवरी भारत का राष्ट्रीय पर्व है. उसके बाद वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए पूछती हैं कि क्या यह 26/11 नहीं है. उसके बाद वह दोबारा सवाल पूछने को कहती हैं और फिर रटा रटाया सा जवाब देती हैं.
फेसबुक पर इस वीडियो को साझा करते हुए लोग मलिक के सामान्य ज्ञान की तो खिल्ली उड़ा ही रहे हैं, उन्हें काम देने वाले भारतीय निर्माताओं पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
देखें वीना मलिक का वीडियो जिसके मुताबिक 26 जनवरी है भारत का काला दिन