scorecardresearch
 

'खदेड़ दिया गया है पाकिस्तानी अल कायदा'

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने तालिबान और अल कायदा के खिलाफ संघर्ष में परिस्थितियों का रूख मोड़ दिया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने तालिबान और अल कायदा के खिलाफ संघर्ष में परिस्थितियों का रूख मोड़ दिया है और स्वात और मलकंद के 95 प्रतिशत इलाकों को इस्लामिक आतंकवादियों से साफ कर दिया है.

लोकतंत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से गार्डियन ने कहा कि मेरा मानना है कि हमने रूख मोड़ दिया है और लोकतंत्र ने एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. कुरैशी ने कहा कि स्वात और मलकंद के जिन 95 प्रतिशत इलाकों पर कट्टरपंथियों का कब्जा था, उन्हें मई में सरकारी हमलों की शुरूआत के बाद अब मुक्त करा लिया गया है.

आतंकी केवल आतंकी होते हैं
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हमने अपना दबाव बढ़ाया, आतंकवादी पीछे हटते गये. हम उन्हें खदेड़ते जा रहे हैं. हम अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच कोई भेद नहीं कर रहे , क्‍योंकि आतंकी केवल आतंकी होते हैं.

Advertisement
Advertisement