पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान से संबंधित अमेरिकी नीति की प्रस्तावित व्यापक समीक्षा पर विचार विमर्श के लिए वाशिंगटन पहुंच गए हैं.
नवंबर 2007 में सेनाध्यक्ष बनने के बाद कियानी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. अपने एक सप्ताह के दौरे के दौरान कियानी ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अपने समकक्ष अमेरिकी अधिकारी से बातचीत करेंगे.
कियानी की यात्रा के दौरान अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाकों में तालिबान के खिलाफ अभियान बातचीत का प्रमुख मुद्दा होगा. अपनी यात्रा के दौरान कियानी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स, अमेरिका के सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल डेविड पेट्रास समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे.