पोरबंदर में बोट से घुसपैठ की कोशिश 26 /11 जैसा आतंकी हमला दोहराने की पाकिस्तानी सेना की साजिश है. पाकिस्तान की ओर से घुसी बोट पर सवार लोग कराची और थाईलैंड में बैठे लोगों के लगातार संपर्क में थे. उनकी इस बातचीत को भारतीय
खुफिया एजेंसियों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिससे पाकिस्तानी सेना की साजिश का खुलासा हुआ है.
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की शह पर की गई इस आतंकी घुसपैठ में एक नहीं बल्कि दो बोट शामिल थीं. 31 दिसंबर सुबह 9 बजे कराची से पोरबंदर की तरफ आ रही दो फिशिंग बोट के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड करके एनटीआरओ ने कोस्टगार्ड को बताया कि ये बोट पाकिस्तान मेरीटाइम एजेंसी और पाक आर्मी के साथ लगातार संपर्क में हैं. इस बोट से लगातार कराची और थाइलैंड में बात चल रही है.
पहली बोट में धमाका होने के बाद दूसरी बोट से एक संदेश रिकॉर्ड किया गया, जिसमें कहा गया कि इस बोट ने अपना काम कर दिया और सामान दूसरी बोट को सुपुर्द कर दिया है. लेकिन इस बोट में छेद हो गया और इसलिए उसे वापस भागना पड़ रहा है.
कोस्टगार्ड के जहाज शनिवार को भी दूसरी बोट की खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन तब तक वो बोट कराची की तरफ पाकिस्तानी सीमा में वापस चली गई. अभी तक की जांच में कोस्ट गार्ड ने पाया है कि आतंकी बोट पर गोला-बारूद मौजूद था, क्योंकि धमाके के बाद सफेद आग की लपटें उठीं.