scorecardresearch
 

'वाइब्रेंट गुजरात' में शामिल हुआ था पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल: गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया है कि कराची से 'वाइब्रेंट गुजरात' में भाग लेने आए 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने कार्यक्रम के मुताबिक समारोह से पहले आयोजित क्रेता-विक्रेता बैठक में भाग लिया था.

Advertisement
X

गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया है कि कराची से 'वाइब्रेंट गुजरात' में भाग लेने आए 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने कार्यक्रम के मुताबिक समारोह से पहले आयोजित क्रेता-विक्रेता बैठक में भाग लिया था.

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने के कारण गुजरात सरकार द्वारा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से अपना दौरा छोटा करने को कहने के संबंध में लगाई जा रही अटकलों पर प्रधान सचिव (उद्योग) महेश्वर साहू ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने अपने कार्यक्रम के अनुसार समारोह से पहले आयोजित बैठक में भाग लिया था.

साहू ने रविवार शाम एक बयान में कहा, ‘मैं उन रिपोर्टों का सिरे से खंडन करता हूं जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2013 में भाग नहीं ले पाए थे. प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद में नौ और 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन की क्रेता-बिक्रेता बैठक में भाग लिया.’ उन्होंने कहा कि हालांकि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन से पहले होने वाली बैठक में भाग लिया लेकिन वे 11 और 12 जनवरी को गांधीनगर के सम्मेलन में नहीं पहुंचे.

Advertisement

इससे पहले प्रधान सचिव (गृह) एस. के. नंदा ने कहा था कि प्रतिनिधिमंडल को केवल अहमदाबाद तक के लिए वीजा मिला था, जबकि कुछ सदस्यों को सूरत और वापी के लिए भी वीजा मिला था. प्रतिनिधिमंडल गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग नहीं ले सके.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी नागरिकों को शहर विशेष या निश्चित क्षेत्र के लिए ही वीजा जारी किया जाता है पूरे देश के लिए नहीं.

Advertisement
Advertisement